भोंपूराम खबरी,गदरपुर। पशु पालन विभाग द्वारा गौवंश पशुओं को विभिन्न गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया गया।
पशुपालन विभाग के दिशा निर्देश अनुसार पशु चिकित्सालय गदरपुर के द्वारा क्षेत्र के सीमावर्ती ग्रामों जो कि उत्तर प्रदेश से लगे हुए है वहाँ लम्पी स्किन डिजीज (एल एस डी ) का व्यापक टीकाकरण ग्राम प्रधान सकेनिया संजय चौधरी की मौजूदगी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर झा के द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ झा ने बताया कि एल.एस.डी. एक विषाणु जनित रोग है जोकि गोवंश के पशुओं में संक्रामक रोग की तरह फैलता है तथा पशुओं को अत्यधिक नुकसान पहुंचाता है उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सीमावर्ती ग्रामों के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने पशुओं में इस संक्रामक रोग से बचाव का टीकाकरण अवश्य कराएं। टीकाकरण अभियान में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि शंकर झा, पशुधन प्रसार अधिकारी तारीख अली, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट प्रताप राम आर्य तथा क्षेत्र प्रसार अधिकारी शंकर लाल हाथी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।