भोंपूराम खबरी,गदरपुर। चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों द्वारा पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया परंतु जब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीम सिंह निवासी गूलरभोज अपनी क्विड कार संख्या Uk06 AS 2876 से रुद्रपुर से वापस गदरपुर की ओर आ रहे थे जब वह वेयर हाउस के सामने पहुंचे तभी अचानक अज्ञात कारणों के चलते उनकी कार में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया अपने आपको आग से घिरा देख भीम सिंह किसी तरह गाड़ी से बाहर आए। भीम सिंह की आंखों के सामने ही कार धू धू कर जल रही थी। हाईवे पर कार से निकल रही आग की लपटों को देख लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया। भीम सिंह ने बताया कि वह देर रात रुद्रपुर से गदरपुर आ रहे थे और जब वह वेयर हाउस के सामने रुके तभी अचानक कार में से आग की लपटें निकलना शुरू हो गई जिसे देख वह घबरा गए और बमुश्किल कार से बाहर आए उसी दौरान हाइवे से गुजर रहे लोगों और वाहनों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी उसी दौरान किसी ने फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।