चुघ ने विद्यालयों में सैनिटरी पैड वितरण मशीन एवं नि:शुल्क पैड वितरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। भाजपा नेता भारत भूषण चुघ द्वारा आज राजकीय बालिका इंटर कालेज फाजलपुर महरौला में सीएसआर के अंतर्गत प्रदेश के विद्यालयों तथा अन्य दुर्गम क्षेत्रों में नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण हेतु लगाई जाने वाली सैनिटरी पैड वितरण मशीन एवं नि:शुल्क पैड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। करीब दो हजार सैनिटरी नेपकिन पैकेट वितरित करने के पश्चात उन्होंने बताया कि पैड मिशन अभियान के अन्तर्गत स्कूली छात्राओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण एवं स्कूलो में सैनिटरी पैड वितरण मशीन लगाई जाएगी। यह कार्यक्रम सीएसआर के अंतर्गत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार दूरस्थ विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। मानव सेवा संस्थान के आशीष गिरी ने बताया कि उनकी संस्था का लक्ष्य है अगले पांच वर्षों में अधिक से अधिक विद्यालयों को इस मिशन के तहत जोड़ा जाए। उन्होंने कहा संस्था राज्य के दूरस्थ विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रही सभी छात्राओं को इस योजना का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है। खण्ड शिक्षा अधिकारी डा. गुंजन अमरोही ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं के हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं को जानकारी दी। उन्होंने बायो डिग्रेडेबल पैड्स के इस्तेमाल को पर्यावरण संरक्षण हेतु उपयोग में लाने को भी सुझाव दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या पार्वती देवी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में छात्राओं को सैनिटरी नेपकिन की जानकारी होना आवश्यक है। इस सहयोग के लिए विद्यालय परिवार सभी धन्यवाद करता है। इस दौरान डा.बसंती रानी, ममता रानी, शोभा देवी, अहिल्या मिश्रा, संतोष कुमारी, भावना, पूनम, निधि सहित छात्राओं में साजिया, शायरीन, अंजलि, नेहा, अनुष्का मंडल, निकिता व गुंजन रानी, अतिथि अमित गौड़ व दीपक राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *