भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर। एसएसपी उधमसिंघनगर मंजुनाथ टीसी द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो चोरी, लूटपाट करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के वरविक्षण मे बाजपुर क्षेत्र मे अलग-अलग स्थानो पर हो रही मो0सा0 चोरी / वाहन चोरी के अपराधो मे अंकुश लगाने एवं चोरी की मो०सा० बरामद करने हेतु प्रभारी निरीक्षक बाजपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/06/2022 को समय 08.30 बजे दौराने चैकिंग दोराहा कट महेशपुरा से 02 मोटर साईकिल मे कुल 04 अभियुक्तगणो को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से थाना बाजपुर मे पंजीकृत FIR NO 298/2022 U/S 379 IPC से सम्बन्धित चोरी का वाहन व एक अन्य मोटर साईकिल हीरो करिजमा ZMR जिनके बारे मे अभियुक्तगणो द्वारा मुरादाबाद क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया बरामद हुआ। पूछताछ मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि हम चारो अच्छे दोस्त हैं पैसो की कमी होने के कारण हम लोगो ने मिलकर 2 3 माह पूर्व मोटर साईकिल चोरने की योजना बनायी थी हम लोग मिलकर मोटर साईकिल चोरी कर लाते थे उन्हे रोहताश की खडकपुर देवीपुरा थाना आई०टी०आई० में स्थित मोटर सार्किल वर्कशाप की दुकान पर खड़ी कर उनके पार्ट्स अलग अलग कर कबाड़ी को बेच देते थे और जो पैसे मिलते थे उन्हें आपस में बाट लेते थे जिससे हमारा खर्चा चलता था। हमने काशीपुर बाजपुर, गदरपुर, स्वार रामपुर, मुरादाबाद आदि क्षेत्रो से कई मोटर साईकिल चोरी कर उनके पार्ट्स कबाड़ी को बेच दिये है चोरी की कुछ मोटर साइकिल व उसके पार्ट्स अभी भी रोहताश की दुकान पर मौजूद हैं उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर गये तो रोहताश उपरोक्त कीदुकान से पुलिस टीम द्वारा (1) मोटर साईकिल हीरो स्प्लैण्डर प्रो बिना नम्बर प्लेट इंजन न० HA10ELC9K02208 चेचिस न० घीसा हुआ है। (2) एक अदद चेचिस व इंजन, चेचिस न० MBHLA1IENC9D05337, इंजन न० HA11ECC9D14288 (3) एक अदद चेचिस, चेचिस न० MBLHAR029HGJ06094 (4) एक अदद इंजन, इंजन न० HATTEDC9E06104 (5) एक अदद इंजन व वेचिस, इंजन न० HA11ECC9G08878 चैचिस न० MBLHA11EE99D13611 (6) चार अदद साईसेन्सर अलग अलग मोटर साईकिल के (7) एक अदद टैंकी हीरो Hार डिलक्स बरामद किये गये। जिनके बारे मे अभियुक्तगणो द्वारा बताया कि ये सभी मोटर साईकिल व उनके पार्ट्स चोरी के हैं जो हम चारों ने मिलकर अलग अलग स्थानो से चोरी किये हैं अभियुक्तगणो से बरामद मोटर साईकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स व अभियोग के सम्बन्ध मे व अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।