भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर में आजकल चोरिया और गोली बाजी का आतंक शुरू हो चुका है आए दिन कहीं ना कहीं चोरी तथा लूट की वारदात होती ही रह रही हैं। जिले के कप्तान मंजूनाथ टीसी ने जनपद भर के थाना चौकी और कोतवाल प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं ताकि चोरी लूट की वारदात न हो सके ऐसा ही एक मामला फिर से रुद्रपुर में देखने को मिला आपको बता दें रुद्रपुर में गंगापुर रोड स्थित विजय लक्ष्मी एनक्लेव मैं चोरों ने गत रात्रि एक ट्रैक्टर को उड़ा ले गए सूचना की जानकारी मिलने पर मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा और थाना ट्रांजिट कैंप की पुलिस ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट दर्ज कर ली और चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन कर दिया। चोरों ने सतीश मुंजाल का ट्रैक्टर Uk06BB5459 रात को लगभग 1:00 बजे चोरी कर लिया घटनास्थल वही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज ट्रांजिट कैंप के कोतवाल सुंदरम शर्मा से शीघ्र चोरी का खुलासा करने के लिए कहा इस दौरान किसान नेता विक्रम सिंह पूर्व प्रधान शारदानंद पंकज कटारिया केवल मुंजाल डब्ल्यू छाबड़ा रमेश कटारिया सचिन छाबड़ा जिम्मी मुंजाल अमन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।