भोंपूराम खबरी,उधम सिंह नगर। डॉ मंजु नाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना थाना प्रभारियों को विशेष चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त परिपेक्ष्य में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंकों / ज्वैलरी शॉप / एटीएम एवं पेट्रोल पम्पों की चेकिंग की गयी। जिन प्रतिष्ठानों में कुछ कमियां पाई गई उन्हें जल्द से जल्द उन कमियों को दूर करने हेतु बताया गया। इसके अलावा बैंक कर्मचारी/ मैनेजर आदि को अवगत कराया गया कि संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया ।