भोंपराम खबरी। रक्षा बंधन 2022 की तारीख को लेकर दुविधा की स्थिति है। बता दें कि भाई और बहन के स्नेह के प्रतीक का ये त्योहार सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इसी के साथ ही सावन मास की समाप्ति होती है और भाद्रपद मास का आगमन होता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को शुरू हो रही है और इसका समापन 12 अगस्त को होगा। लेकिन भद्रा के साए की वजह से राखी इस साल में 11 अगस्त को शुभ नहीं मानी जा रही है। इस वजह से कुछ लोग 12 अगस्त को भी रक्षा बंधन मनाएंगे। 11 और 12 अगस्त में से राखी बांधने की सही तारीख कौन सी है
पंचांग के अनुसार, सावन मास की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 09:34 पर शुरू होगी जो 12 अगस्त को सुबह 07:18 तक रहेगी। इसके अनुसार 11 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाना चाहिए। लेकिन 11 अगस्त को ही सुबह 09:35 बजे भद्रा लग जाएगी जो इस तारीख पर रात्रि 08:30 बजे तक जारी रहेगी। इसके अनुसार 11 अगस्त को रात 08:30 बजे के बाद रक्षा बंधन का पर्व मनाया जा सकता है।