भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आजादनगर में एक कबाड़ी की दुकान में रखा गैस सिलेंडर लीक होने पर कालोनी के लोगों में दहशत फैल गई , इस सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ ही बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ टीम भी घटना पर पहुंच गई।आपको बता दें कि जो अमोनिया गैस का सिलेंडर लीक हो रहा था उसे सबसे पहले उठाकर टुकटुक में डालकर सुरक्षित स्थान पर खाली ग्राउंड में कांस्टेबल चालक नरेश जोशी द्वारा पहुंचाया गया नरेश जोशी जोकि ट्रांजिट कैंप थाने में नियुक्त चालक पद पर नियुक्त है कॉन्स्टेबल नरेश जोशी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उसे सबसे पहले उठाकर टुकटुक में डालकर सुरक्षित स्थान पर खाली ग्राउंड में ले गए वहां उपस्थित कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई जीमर चलाने की भी सूचना मिली जब लोगों की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया इस घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम ललित नारायण मिश्र,सीओ यातायात आशीष भारद्वाज भी मरीजों का हाल जानने पहुंचे। एडीएम ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि कबाड़ी मौके से भाग गया है।सिलेंडर में अमोनिया गैस भरी हुई थी, जिससे के रिसाव होते ही कबाड़ी के साथ आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कतें शुरू हुई और फिर लोग बेहोश होने लगे। फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने समय से मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा टाल दिया है।