भोंपूराम खबरी। टिहरी जिले के शिवपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हाथी ने एक व्यक्ति को मार दिया है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, आपदा प्रबन्धन, टिहरी गढ़वाल। से मिली जानकारी के अनुसार कल रात्रि 02 बजे ग्राम सींकरी शिवपूरी के निकट अपने साथियों के साथ टैंट मे रह रहे 01व्यक्ति को हाथी ने मार दिया। ये रोड़ पर लेवर का काम करता था। इसके सभी साथी इधर-उधर भाग गये लेकिन इनके उपर हाथी ने पैर रखकर मार दिया।