भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर ट्रेफिक पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे ट्रेफिक पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम राठौर, नरेन्द्र गोस्वामी और आदि पुलिस कर्मी भी थे। और साथ मे जिसमे वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर का सहयोग ट्रेफिक वालंटियर्स की रूप मे दिया जा रहा है,, यातायात जागरूकता अभियान के तहत ट्रेफिक पुलिस ने सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय के विद्यालय के छात्रों छात्राओं और अध्यापक को गाड़ियों (दोपहया, ट्रक कार, स्कूल बस, टुकटुक, ऑटो) को चलाने के नियम बताये और बच्चो ने बहुत अच्छा प्रतिक्रिया देते हुए वादा किया की हम भी यातायात नियम का पालन करेंगे, सरस्वती विधा मंदिर के प्रधानाचार्य नीरज जी के द्वारा पुलिस प्रशासन का स्वागत करते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं को को यातायात के नियमों का पालन करने के बारे मे विस्तार से बताया,और एक मुहीम चलाई गयी है जिसमे स्कूल के बच्चो को ट्रेफिक वालंटियर्स और जूनियर ट्रेफिक बनाए जाएंगे जिसमे स्वेक्षा से निस्वार्थ सेवा करने वाले बच्चे फॉर्म भरके अपना योगदान दें सकते है। सभी छात्रों ने जोश के साथ एक आवाज मे बोले हम भी समाज और देश की प्रगति मे साथ देंगे और हम भी traffic वालंटियर्स के रूप मे सेवा देंगे, जिससे प्रशासन और प्रधानाचार्य और अध्यापक काफी खुश हुए। प्रशासन ने बच्चो के उज्वल भविष्य की कामना की।
भारत माता की जय