भोंपूराम खबरी। पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में चार माह बाद स्थाई कुलपति की नियुक्ति हो चुकी है। राज्यपाल ले.जे. गुरमीत सिंह द्वारा डा. मनमोहन सिंह चौहान निदेशक/कुलपति नेशनल डेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल (हरियाणा) को पंत कृषि विश्वविद्यालय के 28वे कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। महामहिम राज्यपाल के आदेश में कहा गया है की 14 अप्रैल 2022 के द्वारा गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रो. विश्व विद्यालय पंतनगर के कुलपति के पद पर धारा11(16) के अंतर्गत की गई अंतरिम व्यवस्था को अतिक्रमित करते हुए उत्तरप्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय अधिनियम 1958 की धारा 11 की उप धारा 1 के अधीन गठित अन्वेषण समिति की संस्तुति के क्रम में डॉक्टर मनमोहन सिंह चौहान निदेशक/कुलपति नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्विद्यालय पंतनगर के कुलपति पद पर नियुक्त किया जाता है। गौरतलब है की कुलपति तेज प्रताप सिंह के कार्यकाल के खत्म होने के बाद कुलसचिव एके शुक्ला को प्रभारी कुलपति बनाया गया था। शासन स्तर से स्थाई कुलपति के चयन की प्रक्रिया की जा रही थी।