भोंपूराम खबरी। भारतीय संस्कृति में पर्वो का विशेष महत्व है क्योंकि ये पर्व जहाँ जीवन को हर्षोल्लास से भर देते है वही हमारे संस्कारो से जोड़ने का भी प्रयास करते है। दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इसी परंपरा का निर्वहन करने के लिए 9 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व मनाया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष उत्तराँचल महिला पंजाबी सभा डॉक्टर रचना अरोरा जी, विशिस्ट अतिथि श्री अमित जैन, प्रेसीडेंट जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल ,श्रीमती अनुराधा जैन, सचिव अग्रवाल महिला समिति , श्री नितेश गुप्ता, सह -सचिव अग्रवाल महिला सभा , श्रीमती स्वाति गुप्ता, सह -सचिव अग्रवाल महिला सभा, श्री जुगल किशोर बामभा जी एवं अन्य गढ़मान्य अतिथियों के स्वागत से किया गया | सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अभिनन्दन भाषण दिया गया जिसमे आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया|
तीज पर्व की महत्ता को दर्शाते सांस्कृतिक कार्यक्रमो ने अनोखा समा बाध दिया । पंजाबी गीत, समूह नृत्य गिद्दा ने तीज उत्सव में चार चांद लगा दिये ।छात्रों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक भांगड़े को देखकर दर्शकदीर्घा करतल ध्वनि से गूँज उठी । महिलाओं के लिए रैम्पवॉक के साथ ही विभिन्न खेलो का भी आयोजन किया गया था । इस अवसर पर ज्वैलरी, ब्रेकरी, मेहंदी आदि के साथ ही विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए | पंजाबी फुलकारी का स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र था ।
मुख्य अतिथि डॉ0 रचना अरोरा जी ने अपने भाषण में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम जहाँ छात्रों की प्रतिभा के लिए मंच प्रदान करते है वही उन्हें संस्कृति से जोड़ने का कार्य भी करते है। उन्होंने डीपीएस रुद्रपुर परिवार की प्रशंसा की एवं कहा कि यह विद्यालय शीघ्र ऊचाइयों को छुएगा |
विद्यालय के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने तीज की बधाई देते हुए अपने भाषण में कहा कि पर्व समाज को जोड़ने का कार्य करने के साथ ही जीवन को उल्लास एवं उमंग भी प्रदान करते हैं । उन्होंने तीजोत्सव को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का आवाहन करते हुए कहा कि आज सबसे अधिक आवश्यकता प्रकृति के संरक्षण की है यदि समय रहते हम सजग नही हुए तो भावी पीढ़ी मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित रह जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल छात्रों को पाठ्यक्रम तक ही सीमित नही कर रहा है वरन पाठ्येतर गतिविधियों से भी जोड़ने का प्रयास विभिन्न प्रकार के खेलकूदो, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कर रहा है । जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा और वे सुयोग्य नागरिक बनकर देश और समाज की सेवा करेंगे |