भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमे आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग आसनों और नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्रार्थना के द्वारा किया गया तथा योग के विभिन्न आसनों (ताड़ासन,भुजंगासन,पादहस्तासन) तथा प्राणायाम को कराया गया। संस्था से जुड़े लगभग 400 लोगों ने योग दिवस में प्रतिभाग किया जिसमें शिक्षक,अभिभावक , विद्यार्थी , एन सी सी कैडेट्स इत्यादि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े |
इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ,विद्यालय के प्रधानाचार्य , शिक्षक गण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन योग शिक्षिका के कुशल नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि योग के माध्यम से हम आत्मा और परमात्मा का मिलन करा सकते है ।और ये भारत वर्ष के लिए गर्व का विषय है कि आज योग के माध्यम से पूरे विश्व में भारत वर्ष की एक अलग ही पहचान बन रही है। सिंह ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों और छात्रों को कहा कि वे प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए और निरोग रहें।