भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। शहर की महिला बिल्डर के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने हल्द्वानी के कारोबारी समेत अन्य के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि किरतपुर मोड़ स्थित एक प्रोजेक्ट की जमीन पर गुरमीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह व पंकज जोशी पुत्र रामदत्त जोशी निवासी हल्द्वानी द्वारा लगातार कब्जा किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसकी एवज में रुद्रपुर की बिल्डर प्रिया शर्मा और हल्द्वानी के कारोबारी गुरमीत सिंह का मामला पुलिस विभाग में जांच में चल रहा था। वहीं एलाइट प्लस इंफ्रा कंपनी की एमडी प्रिया शर्मा के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुरमीत सिंह समेत 3 लोगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बिल्डर प्रिया शर्मा ने आरोप लगाया है कि 11 व 12 मई की रात को कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हाइड्रो क्रेन की मदद से कंपनी का गार्ड रूम और उसमें रखा गया फर्नीचर व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।