भोंपूराम खबरी। शांतिपुरी की दिशा जोशी ने नीट सफलता हासिल की है यथा शीघ्र ही सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अपना प्रवेश लेंगी दिशा जोशी ने 45 वी रैंक प्राप्त कर पंतनगर विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा में प्रवेश के लिए भी सफलता हासिल की है ।इससे पूर्व यह हाई स्कूल में 90% और इंटर में के 92 अंकों के साथ सफलता प्राप्त की है। दिशा जोशी एक होनहार बच्ची है, इस बच्ची की सफलता के लिए शुभकामनाएं देने के लिए गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस उनके घर जाकर उपहार भेंट किया । निशा जोशी की उज्जवल भविष्य की कामना की ।उनके पिता सुभाष जोशी और उनकी पत्नी सुधा जोशी सहित सभी लोगों ने बधाइयां दी। इस अवसर पर महिपाल सिंह बोरा, प्रमोद जोशी, दीप पांडे ,मनोहर जोशी ,प्रकाश बोरा, पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ उधम सिंह नगर राजेंद्र शर्मा, नारायण सिंह बिष्ट पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उधम सिंह नगर आदि अनेक लोगों ने बधाइयां दी है ।