धामी के महिला आरक्षण के निर्णय का स्वागत, मोनिका गुप्ता

भोंपूराम खबरी।मोनिका गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा ने  उत्तराखंड मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर धामी का उत्तराखंड में महिला आरक्षण को लेकर जो निर्णय लिया गया है हम सभी देवभूमि उत्तराखंड मातृशक्ति आपके उस निर्णय का हम ह्रदय की गहराइयों से स्वागत एव आभार प्रकट करते हैं। उत्तराखंड सम्मिलित सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा में महिला आरक्षण को यथावत बनाए रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर करने की जो स्वीकृति आपने प्रदान की है, हम आपका कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं, साथ ही आपने महिला आरक्षण बनाए रखने के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी करने के लिए जो निर्देश दिए हैं,वह बहुत ही प्रशंसनीय वह सराहनीय निर्णय है, हम सभी महिला मोर्चा भाजपा की समस्त मातृशक्ति आपका हार्दिक आभार प्रकट करते हैं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में आरक्षण उत्तराखंड की महिलाओं को ही प्राप्त हो यह अपने राज्य की शक्ति बढ़ाने के लिए अति आवश्यक है। राज्य की स्थानीय महिलाओं को सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी में 30% आरक्षण पर जो हाईकोर्ट के आदेश से रोक लगाई गई है,उसके खिलाफ आपके द्वारा जो सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की मंजूरी प्रदान कर आरक्षण की व्यवस्था को तत्काल ठोस आधार देने का कार्य किया है, और इसके अलावा सरकार के द्वारा भी इस नियम को मजबूती प्रदान करने हेतु,अध्यादेश लाने की जो योजना बना महिला आरक्षण को अंतिम रूप से कानून का रूप देने का निर्णय आगामी 6 माह के भीतर विधानसभा सत्र में सरकार से विधायक के रुप में पारित कराने का प्रस्ताव पारित कराकर मजबूती देने का निर्णय एक ऐसा निर्णय का हम सभी राज्य उत्तराखंड वासी व भाजपा महिला मोर्चा उत्तराखंड आपका अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं, यह निर्णय उत्तराखंड की मातृशक्ति के पक्ष में मील का पत्थर साबित होगा यह नियम निर्णय लिए अति आवश्यक भी है, और इसकी प्रदेश को आवश्यकता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *