नशे के दुष्प्रभाव को लेकर छात्र छत्राओं को किया जागरूक   

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। गदरपुर के पिपलिया नंबर 1 के देशबंधु इंटर कॉलेज में गदरपुर पुलिस के द्वारा छात्र पुलिस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का स्कूल प्रबंधक ओमियो विश्वास द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे ने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया पर किस तरह से ठगी और अपराधों से बचाव की जानकारियां दी।

ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मुकंदपुर के देशबंधु इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजेश पांडे ने कहा कि डीजीपी अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में बच्चों को ड्रग से बचाव और सोशल मीडिया से संबंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान सब इंस्पेक्टर कुसुम रावत ने महिला हिंसा से संबंधित विभिन्न जानकारियां देते हुए लड़कियों को गुड टच एबं बैड टच के बारे मे बताया। उन्होंने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सामने वाले व्यक्ति के छूने से साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसके पीछे उसकी क्या इरादा है। वही, सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने साइबर ठगी के मामलों को सांझा करते हुए बच्चों को आगाह किया कि वह किसी से भी अपना ओटीपी शेयर ना करें और ना ही ब्लू लाइन वाले लिंक से छेड़छाड करें। साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमेशा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ती मनप्रीत कौर ने जनहित से संबंधित तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने के अलावा बाल विवाह पर जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी को भी बाल विवाह होने की जानकारी मिलती है तो वह उन्हें सूचना दे सकता है जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मनप्रीत कौर ने बताया कि वह अब तक काफी बाल विवाह रोक चुकी है उन्होंने केंद्र सरकार का हवाला देते हुए कहा कि सरकार ने जो लड़कियों के विवाह की उम्र 21 वर्ष निर्धारित की है। उससे लड़कियों को शिक्षा ग्रहण करने के अलावा शारीरिक रूप से भी मजबूत होने का समय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *