नैनीताल जिले में यह पांच रिज़ॉर्ट सील, मचा हड़कंप.

भोंपूराम खबरी। अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिज़ार्ट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में अब धरातल पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। आज नैनीताल जिले में जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर 5 रिसोर्ट सील किये गए हैं। विदित हो कि मुख्यमंत्री ने बीती रात प्रदेश में खुले सभी रिसोर्ट की जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि साथ ही साथ जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।प्रदेश भर में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।इसी क्रम में आज नैनीताल जिले में रिसोर्ट की जांच का कार्य शुरू हो गया है। यहाँ कुल 5 रिसोर्ट आज सील किये गए। इनमें आर्यम रिसोर्ट धनाचूली, admirals विला धनाचूली, फारेस्ट एकर्स कैम्प चौकुटा, whistling वुड्स रिसोर्ट चौकुटा व the फ्लैग गज्जर शामिल हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे समस्त होटल, गेस्ट हाउस व रिसोर्ट संचालकों को हिदायत दी है कि सभी नियमनुसार अपना पंजीकरण कराए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *