भोंपूराम खबरी। पंतनगर पुलिस ने रुद्रपुर के प्रीत बिहार निवासी एक युवक को पिस्टल व मैगज़ीन के गिरफ्तार कर लिया। पंतनगर पुलिस के मुताबिक रविवार को दोपहर बाद सूचना मिली थी कि क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट के बाहर दो लोगों में विवाद हो रहा। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति घायल था, जबकि दूसरा युवक पुलिस कै देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछाकर दबोच लिया। युवक की तलाश लेने पर उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित पुत्र तेजपाल निवासी गुरुनानक डिग्री कालेज के पीछे प्रीत बिहार वार्ड 25. रुद्रपुर बताया है।