भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड : बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है कर्ज में डूबे एक शख्स ने बेहद खौफनाक कदम उठाया पति ने अपनी पत्नी और बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने के बाद खुद भी जहर गटक लिया जिससे पति और एक बच्चे की मौत हो गई है। हरिद्वार के रुड़की के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को जहरीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। आर्थिक संकट से परेशान व्यक्ति अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण ऐसा फैसला लिया। पुलिस ने बताया कि जहरीली शराब पीने के कारण उस व्यक्ति और उसके एक बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीकर आत्महत्या करने वाले व्यक्ति को ड्रग्स के नशे की लत थी। नशे की लत के चलते वो कर्ज में डूब गया था। कर्ज चुकाते-चुकाते उसके सारे पैसे खत्म हो गए। उसे अपनी मोटरसाइकिल भी बेचनी पड़ी। कलियार शरीफ थाना प्रभारी मनोहर भंडारी ने कहा कि वह व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने घर के पास के ही पार्क में जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीया। उसने पहले अपने परिवार के लोगों को जहरीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और उसके बाद खुद पी लिया। पुलिस ने बताया कि वह आदमी कोल्ड ड्रिंक में जहर कैसे मिलाया और वह जहर कहां से पाया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।