पाकिस्तान के पूर्व ICC एलीट अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का 66 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. जैसे ही यह खबर सामने आई पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छा गई है। पाकिस्तान के पूर्व ICC एलीट अंपायर असद रऊफ (Asad Rauf) का 66 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. जैसे ही यह खबर सामने आई पाकिस्तान क्रिकेट में मायूसी छा गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लाहौर में लांडा बाजार में एक जूते और कपड़ों की दुकान चला रहे थे. असद रऊफ के अचानक निधन से पाकिस्तानी क्रिकेटर कमरान अकमल ने ट्वीट कर संवेदनाएं जाहिर की है।
So Sad News……He was a very good Umpire ……RIP……🙏🙏🌹🌹