पुलिस ने 05 किलो चरस के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदों को थाना स्तर पर ANTE (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । ड्रग्स के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बैगुल नदी पुल तिराहा चौकी बरा क्षेत्र में नानकमत्ता के मेजर सिंह और छिन्दर सिंह से अपने साथी जयप्रकाश के दिलवाने पर लेकर आ रहे पाँच किलो अवैध चरस व बुलट मोटर साइकिल UK04AG 5773 व इलैक्ट्रोनिक तराजू सहित दो सगे भाईयो नरेन्द्र सिंह कोरंगा व विरेन्द्र सिंह कोरंगा को गिरफ्तार किया । पुछताछ में दोनो अभि0 गणो द्वारा बताया कि हम लोग खनन का काम करते है खनन के घाटा हो जाने के कारण हम लोग ड्रग्स का कारोबार करने लगे उकरौली नदी सितारगंज में खनन के काम के दौरान हमारी जान पहचान नानकमत्ता टुकडी निवासी मेजर सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र मूला सिंह नि0 टुकडी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर छिन्दर सिंह पुत्र मेर सिंह नि0 गुरुद्वारे के पास टुकड़ी थाना नानकमत्ता जिला उधमसिंह नगर से हुई यह दोनो लोग चम्पावत गनियारो से चरस लाकर नानकमत्ता, खटीमा, हल्द्वानी, लालकुआ, रुद्रपुर आदि मैदानी क्षेत्रो चरस की स्पलाई करते थे हमारे गांव के ही शिवपुरी न0 06 बिन्दुखत्ता थाना लालकुआ जिला नैनीताल के जयप्रकाश ने इन दोनो से हमें चरस दिलवाई थी और हम अपनी बुलट मोटर साइकिल न0 UK04AG 5773 से नानकमत्ता से चरस लेकर किच्छा आ रहे थे कि पुलभट्टा पुलिस ने हम दोनो भाईयों को पकड़ लिया साहब हम दोनो पर थाना लालकुआ में मारपीट और शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज है यह माल हम दोनो को नानकमत्ता टुकड़ी के मेजर उर्फ बिल्लू व छिन्दर ने दिया था जो हमारे तीसरे पाटरनर जयप्रकाश ने दिलवाया था। बरामदगी के आधार दोनो गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO 124/22 U/S 8/20/29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है। उक्त अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी /माल बरामदगी में का0 धरमवीर सिंह व अनुचर बालम सिंह की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा पुलिस टीम को 7000 रुपये नकद पुरुस्कार की घोषणा की गयी।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *