फुलसुंगा सड़क निर्माण की मांग को लेकर बेहड़ को सौंपा ज्ञापन

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। फुलसुगां में सड़क व नाली निर्माण की मांग को लेकर आज प्रातः दर्जनों लोगों ने वार्ड के पार्षद सुरेश गोरी के नेतृत्व में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को ज्ञापन सौंपा। बेहड़ को सौंपे गये ज्ञापन में कहा कि वार्ड नंबर 1 फुलसुगा में लगभग 20 कॉलोनियां हैं जिसमें दस हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। नगर निगम में फुलसुगां को शामिल हुए लगभग 4 वर्ष हो चुके हैं लेकिन अब तक सड़कों और नालियों की सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं हो पाई ।पार्षद गौरी ने कहा कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला 10 वर्षों तक विधायक रहे। लेकिन उन्होंने भी इस समस्या का समाधान नहीं किया लिहाजा यहाँ की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया। उन्होंने कहा कि मेयर का कार्यकाल भी 4 वर्ष का हो चुका है कई बार कहने के बावजूद भी सड़क व नाली का निर्माण नहीं हो पाया ।यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन है और आए दिन हादसे होते रहते हैं ।उन्होंने कहा कि दोनों तरफ नालियों का निर्माण कराया जाए। बरसात के कारण जलभराव की समस्या कारण लोगों का आना-जाना दुभर हो चुका है। उन्होंने अति शीघ्र सड़क व नाली निर्माण की मांग की। पार्षद गौरी ने कहा कि कई बार नगर निगम को इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन भाजपा की सरकार होने के कारण उनके वार्ड की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा ।भाजपा की यह दोहरी नीति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि फुलसुगां पहले ग्रामीण क्षेत्र में था, लेकिन इस बार उसे नगर निगम में शामिल किया गया। लेकिन विपक्षी पार्षद होने के कारण उनके वार्ड की उपेक्षा की जा रही है जिसे वार्ड वासी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में राम सिंह, संजय सिंह, राकेश, प्रमोद ,रोहित, रामलाल ,अशोक, राघवेंद्र सिंह, रवि शर्मा, दिनेश शर्मा ,राजेंद्र कुमार, जवाहर बिष्ट, जसविंदर, मोहन शर्मा, सर्वेश कुमार, रामकेश चतुर्वेदी, भगत सिंह भंडारी ,शिव कुमार, आदर्श शर्मा, मुकेश, आदेश गंगवार ,अनिल कुमार, भगवानदास, पान सिंह, शेर सिंह, बलराम यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *