भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। किसानों को धान की फसल को बेचने के दौरान आने वाली तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के जरिए किसान यूनियन ने किसानों को फसल बेचने के दौरान आने वाली तमाम समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह गोराया की अगुवाई में दर्जनों किसान तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने उप जिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम की गैरमौजूदगी में तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। ज्ञापन के जरिए किसान यूनियन ने मंडी में धान की फसल लाए जाने के दौरान किसानों को होने वाली समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस दौरान विक्रम सिंह गोराया ने कहा कि गदरपुर मंडी में दूरदराज से किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए पहुंचते हैं जिसको देखते हुए मंडी समिति की ओर से उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए उन्होंने कहा कि दूरदराज से ट्रॉली पर अपनी फसल को लेकर आए किसानों की फसल की बोली कराने के उपरांत उसी दिन ट्रॉली को खाली करवाना चाहिए। इसके अलावा धान खरीद के दौरान किसान को तत्काल फार्म 5 दिया जाए। वही किसान नेता सलविंदर सिंह कलसी ने कहा कि फसल बेचने के दौरान किसानों के लिए मंडी परिषद की ओर से पीने के लिए स्वच्छ पानी के अलावा शौचालय की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए साथ ही धान की नमी को मंडी में रखें नमी मापक यंत्र से किया जाना चाहिए इस दौरान किसानों ने कहा कि राइस मिलर अपनी मशीन से धान की नमी मापते हैं जो कि 4 से 7 प्रतिशत तक आती है जिसे कदापि नहीं माना जाएगा इसके अलावा फसल लेकर आए किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली को खड़ा करने के लिए स्थान की समुचित व्यवस्था अनाज गल्ला मंडी में ही होनी चाहिए जबकि किराए के ट्रैक्टर ट्रॉली को मंडी के बाहर खड़ा कराया जाए। वही, खतौनी सत्यापन के कार्य को सरल व आसान बनाए जाने के अलावा कच्चे आढ़ती के कांटो पर ही किसान का अधिक से अधिक धान तोला जाए और कच्चे आढ़ती की तोल को पारदर्शी बनाने के लिए सरकारी कांटे की तोल पर्ची को अनिवार्य किया जाए। इसके अलावा भी उन्होंने अन्य कई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में विक्रम सिंह गोराया, सलविंदर सिंह कलसी, खुशवंत सिंह, सुखविंदर सिंह, रणजीत सिंह, अशोक कुमार, भूपेंद्र सिंह, जागीर सिंह, गुरनाम सिंह, सोनू सिंह, सुरजीत बेदी, करनैल सिंह आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *