भोंपूराम खबरी,गदरपुर। भारतीय किसान यूनियन ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा एवं जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता के दिशा निर्देशन पर दर्जनों किसान ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट को सौंपा। ज्ञापन में एमएसपी को लागू करने, किसानों के गन्ना मूल्य को ₹500 प्रति क्विंटल करने, किसानों के मोटरों के बिलों को माफ एवं घरेलू बिलो में 50% माफ करने, धान की खरीद आरएफसी तथा एफसीआई से कराए जाने, चीनी मिलों को नवंबर के प्रथम सप्ताह से चालू करने, बिजली के प्राइवेट मीटरों पर रोक लगाएं जाने, सहकारी समिति की प्रत्येक दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने, जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से निजात दिलाने के अलावा किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लिए जाने की मांग की गई।