भारत विकास परिषद कर रहा दिव्यांगों के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन 

भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। भारत विकास परिषद द्वारा आगामी 23,24 और 25 अप्रैल को दिव्यांग जनों को कृत्रिम पैर हाथ एवं कैरीफास्ट उपलब्ध करवाने के लिए निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय जैन मंदिर धर्मशाला में आयोजित शिविर से दिव्यांगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा के सेवा कार्यों के संयोजक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सेवा सूत्र के अंतर्गत समाज के निर्बल और निर्धन लोगों के लिए विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत पूर्व भी 129 दिव्यांग जनों को कुल 146 कृतिम और कैरी पर उपलब्ध कराए गए थे। इन शिविरों में दिल्ली से तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पहले दिव्यांग जनों के नाप लेती है और उनके अनुसार सांचे बनाकर कीर्तिमान बनाकर उन्हें प्रदान किया जाता है। शाखा सचिव हरीश ग्रोवर ने बताया कि 23 24 और 25 अप्रैल को आदर्श कॉलोनी स्थित जैन धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी जैन समाज ने इस सेवा कार्य के लिए सहर्ष धर्मशाला उपलब्ध करवाई थी। इस वर्ष शिविर में 200 से अधिक दिव्यांग जनों की सेवा का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर प्रांत के रक्तदान संयोजक संजय राजू ,विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष संजय खेड़ा, कोषाध्यक्ष अक्षय गहलोत, अंकुर अग्रवाल और विमल अरोराआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *