भोंपूराम खबरी। टिहरी जिले से बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है। बचेली खाल के पास एक महिला के खाई में गिरने से मौत हो गई है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, आपदा प्रबन्धन, टिहरी गढ़वाल से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला कुमुद उम्र करीब 65 साल अपने पति राम शंकर राव निवासी अकोला महाराष्ट्र जो बद्रीनाथ से हिमगिरी गाड़ी से आ रहे थे बचेली खाल के पास महिला उल्टी करने के लिए उतरी और उल्टी करते समय अचानक खाई में गिर गई एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है शव निकाल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।