भोंपूराम खबरी,गदरपुर। नशा उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है पुलिस को उनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक भी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने के उपरांत उन्हें जेल भेज दिया।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ टी सी के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में मादक पदार्थो सहित गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी सकैनिया पुलिस टीम द्वारा कुंई खेड़ी सकैनिया के पास बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों युवकों ने बाइक संख्या यूपी 15 DC 3790 को मोड़ कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर दोनों युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम मनजीत पुत्र जसवंत सिंह 25 वर्ष तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मंगत सिंह पुत्र बिल्लू निवासी ग्राम कोरेवाला पोस्ट अगवानपुर थाना किला जिला मेरठ यूपी बताया। तलाशी में मनजीत के पास से 17. 12 ग्राम तथा मंगत के कब्जे से 14. 08 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपियों ने बताया कि वह मेरठ से सस्ते दामो पर स्मैक खरीद कर इस क्षेत्र में महंगे दामों में बेचते थे। पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/ 21/60 एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज करने के उपरांत उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजेश पांडे , उप निरीक्षक गिरीश चंद्र पंत,कां.इमरान अंसारी और दर्शन सिंह शामिल थे l