मोबाइल झप्पटमारी में पुलिस ने किया दो को गिरफ़्तार

भोंपूराम खबरी। किच्छा क्षेत्र में राह चलते युवती के साथ हुई झप्पटमारी की घटना का किच्छा पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े दोनों झप्पटामार बहेड़ी यूपी के बताये जा रहे हैं। किच्छा पुलिस के मुताबिक सोमवार को शहर के आजाद नगर निवासी मंजीत ने तहरीर सौंपकर बताया था कि उसकी बेटी से राह चलते दो बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट ले गये। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौका पर जानकारी के बाद सीसीटीवी के माध्यम से आरोपित को गिरफ्तार कर कर लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया। पकडे आरोपित ने पूछताछ में अपना नाम साहिल पुत्र अनवार वह जाकिर पुत्र इस्लाम निवासी डांडी अभयचंद बहेड़ी जिला बरेली बताया हे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *