भोंपूराम खबरी। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में तीन सितंबर तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। जबकि कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें होने की संभावना है। ऐसे में येलो अलर्ट जारी कर प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इधर, मंगलवार को हल्द्वानी समेत कुमाऊं के कई इलाकों में जोरदार वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, कुमाऊं और गढ़वाल के सभी जिलों में तीन सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए हैं। ऐसे में येलो अलर्ट के चलते जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। वर्षा के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं कहीं सड़कों, राजमार्गों पर अवरोध, कटाव, पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं कहीं नालों और नदियों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है। छोटी नदियों या नालों के किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का सुझाव दिया गया है। पहाड़ों में आवाजाही करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।