भोंपूराम खबरी,शांतिपुरी। राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांतिपुरी में ब्लॉक स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के करीब 10 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेलों में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर जाने के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक कमी को आड़े नहीं आने देने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में छात्रा यशोधरा, खुशी, किरन, रीता, दीया मेहता, रितिका, निहारिका, ललिता, शैली, पूजा तथा शिवानी ने शानदार विजय प्राप्त की। जबकि बालक वर्ग में आयुष, अमन, रिंकू, सोयम, आकाश, रजनीश, अनिल, राज, रवि, योगेश, दीपक, अनुराग तथा हीरा ने अपने प्रतिद्वंदी को परास्त कर बाजी मारी। ब्लॉक स्तरीय खेल समन्वयक कमल सक्सेना ने बताया कि सभी विजई जूडो प्रतिभागी आगामी 6 सितंबर को चुटकी देवरिया राजकीय इंटर कॉलेज में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यापिका सुनीला जोशी, पीटीआई प्रेमा बोहरा, नवीन भट्ट, बृजेश गुप्ता, पूजा भाटिया, रश्मि बिष्ट, कुमारी प्रियंका, गोपाल सिंह सजवान समेत बड़ी संख्या में बाहरी स्कूलों से आए शिक्षक स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद”थी।