भोंपूराम खबरी,किच्छा। वार्ड 16 विकास कॉलोनी में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद किया। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाते हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी का अवतरण हुआ था। इस दिन को गणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं। इस दिन गणेशजी की प्रतिमा भी घर-घर में स्थापित की जाएंगी। चित्रा नक्षत्र में दिन बुधवार को चतुर्थी के ही दिन भगवान गणेश जी का अवतार हुआ था, भगवान श्री गणेश जी को भगवान शिव और माता पार्वती जी के आशीर्वाद से किसी भी कार्य को निर्विघ्न पूर्ण करने के लिए पूजा जाता है! वार्ड में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित होने के शुभ अवसर पर उपस्थित समस्त वार्डवासियों को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी! इस दौरान आयोजक मंडल के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, सभासद सतीश गुप्ता, क्रय विक्रय चेयरमैन मूलचंद राठौर, नामित सभासद चंदन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप बग्गा, विशाल शर्मा, परमेश वर्मा, रोहित कुमार, ओमवीर गंगवार, तुला राम राठौर, सुनील यादव, अनिल कुमार, मनीष मेहरा, मनोज जोशी, गुलशन कुमार समेत समस्त वार्डवासी और भक्तजन उपस्थित थे!