भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। रुद्रपुर की कराटे खिलाड़ी रुनु शर्मा ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। रुनू रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन से जुड़ी हुई है। उसकी इस उपलब्धि से राइजिंग सदस्य और शहर के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है।
रुद्रपुर की संजय नगर में रहने वाली रुद्रपुर ने पिछले दिनों कुरुक्षेत्र में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था यह प्रतियोगिता हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में कराई गई थी।इस प्रतियोगिता में देश के 25 राज्यों के एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता के सीनियर महिला वर्ग के कुमिते इवेंट( 50 किलो) में रुद्रपुर की रुनू शर्मा ने प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रुनू पिछले पांच वर्षो से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और प्रशिक्षक ऋषिपाल से कराटे और जु जित्सू मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही है। चूंकि रुनू रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की सक्रिय सदस्य है इसलिए रुद्रपुर राइजिंग की महिला अध्यक्ष चंद्रकला राय ने भी रुनू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।