रुद्रपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में एडीएम का छापा

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। भष्टाचार के बड़े आरोपों में घिरे रुद्रपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया। एडीएम ललित नारायण मिश्र ने सोमवार को रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण कर दतावेज चेक किया। बताया जाता कि रजिस्ट्रार कार्यालय में अवैध रुप से काम कर रहे कई कर्मी एडीएम के छापे के दौरान फरार हो। एक संदिग्ध को एडीएम ने पकड़कर सहायक निबंधक के हवाले कर दिया है। एडीएम की छापेमारी से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।  आपको बता दें कि पिछले सप्ताह रुद्रपुर के रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखक ने रजिस्ट्रार कार्यालय पर प्रदर्शन किया था उनका कहना की रजिस्ट्रार अपने आपको सीएम पुष्कर सिंह धामी का करीबी बताकर मनमानी कर रहा है। एक महिला अधिवक्ता ने तो रजिस्ट्रार की आपत्तिजनक आरोप लगाया है। बताया जाता कि रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री कराने वाले लोगों से दो से चार प्रतिशत की कमीशन ली जाती है। अवैध कलौनियो के बिल्डर रजिस्ट्रार के लिए दूध देने वाली गाय साबित हो रही है। विभाग में रजिस्ट्रार ने आधा दर्जन निजी कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगा रखा है। इधर सोमवार को एडीएम ललित नारायण मिश्र ने टीम के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय में छापामार कार्रवाई की। एडीएम की कार्यवाही के दौरान कार्यालय में मौजूद रजिस्ट्रार के निजी कर्मी मौके से गयाब हो गये, एडीएम ने मौके से एक संदिग्ध को पकड़ लिया,जिसे सहायक निबंधक के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *