भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 08 सितंबर तक चल रहें शिविर मे Dr प्रवीन श्रीवास्तव के द्वारा वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर को बताया गया की नेत्रदान शिविर है। और वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर के संस्थापक संजय कुमार ने तुरंत अपने ग्रुप के सदस्यो के साथ शिविर मे पहुँचे और निस्वार्थ सेवा से जरूरतमंदो के लिए भविष्य के लिए नेत्रदान का फार्म भर दिया है, Dr प्रवीन श्रीवास्तव जी ने वन्देमातरम ग्रुप रुद्रपुर को सराहना करके और मनोबल बड़ा के आभार व्यक्त किया, और बोला वन्देमातरम ग्रुप हमेशा देश और समाज के लिए निस्वार्थ रूप से सेवा के लिए तैयार रहता है उज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। संजय कुमार ने वन्देमातरम ग्रुप के हर एक सदस्यों का दिल से आभार जताया जो हमेशा दिल से निस्वार्थ रूप से सेवा मे दिन रात लगे रहते है। आगे भी निरंतर निस्वार्थ सेवा चलती रहेगी। वन्देमातरम ग्रुप के सदस्य अमित कुमार, देवेंद्र ग्रोवर, विशाल शर्मा, जितेंदर, हिमांशु जोशी जिन्होंने स्वेक्छा से नेत्रदान के लिए आगे है।