भोंपूराम खबरी,गदरपुर। कांग्रेस के निवर्तमान नगराध्यक्ष रहे विजय भुड्डी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ब्लॉक अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी हैं।उत्तराखंड कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद करन माहरा ने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरु कर दी है। उन्होंने विजय भुड्डी को गदरपुर ब्लॉक का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की है। आपको बताते चलें कि विजय भुड्डी पूर्व में नगर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं
उन्होंने अपने कार्यकाल में अनेको युवाओं को कांग्रेस से जोड़कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया था जिससे क्षेत्र में पार्टी की लोकप्रियता काफी नजर आती थी। परंतु कुछ समय से आपसी खींचतान और उठापटक के कारण पार्टी को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना भी करना पड़ा जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने विजय भुड्डी पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं और विश्वास जताया हैं कि उनके नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे पार्टी को भी मजबूती मिलेगी। विजय भुड्डी ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने विश्वास जता उन्हें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ पालन करेंगे