विद्युत कटौती को लेकरव्यापारियों ने बस स्टैंड के पास विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया

भोंपूराम खबरी। रुद्रपुर नगर में लगातार हो रही विद्युत कटौती को लेकर आज व्यापारियों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, व्यापारियों ने बस स्टैंड के पास विद्युत विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की ,साथ ही ऐलान किया कि यदि शीघ्र विद्युत कटौती बंद न हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में आज दर्जनों व्यापारी बस स्टैंड के सामने स्थित मार्किट में एकत्र हुए ।जहां पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग रोज नगर की 6 से 8 घंटे विद्युत कटौती कर रहा हैं जिससे व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है व्यापारी सुबह दुकानों पर आता है और शाम को बिना काम किए घर को लौट जाने को मजबूर हो रहा है।कटौती से व्यापारियों का बुरा हाल हो गया है।

जुनेजा ने यह भी कहा कि व्यापारियों को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान हो रहा है,विधुत विभाग की तानाशाही के चलते घंटो कटौती का सामना करना पड़ा रहा है, विद्युत विभाग के अधिकारी फोन उठाते नही है।यह भी कहा कि यदि शीघ्र ही विद्युत कटौती बंद नही हुई तो व्यापारी उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे।

इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा, विक्की मुंजाल,कपिल सचदेवा, मनोज छाबड़ा,पारस अरोरा, हर्ष रावल ,राजू जोशी, शिवेंद्र सेठी ,आशीष ग्रोवर, इंद्रजीत सिंह ,सतीश कुमार राजा मदान विशाल कुमार ,मोनू बंसल ,गुरजिंदर सिंह ,विनोद ठुकराल ,हरविंदर सिंह ,राजकुमार सीकरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *