विधायक शिव अरोरा ने आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को पोषाहार किट वितरित की

भोंपराम खबरी, रुद्रपुर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के निमित वार्ड नं 36 दरियांनगर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा आयोजित पोषाहार सामग्री किट वितरण कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने आंगनबाड़ी केंद्र पर नवजात शिशुओं को अन्न प्रासन करवाया व महिलाओं के गोदभराई कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली पोषाहार किट बाटी। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा जच्चा बच्चा दोनों के स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए हमारी प्रदेश की धामी सरकार महिला एव उसके शिशु के विकास के लिये निरन्तर योजनाएं चला रही है जिसका सीधा लाभ हमारी गरीब परिवार की महिला को मिल रहा है और आज समाज का गरीब तबक़ा बेहद जगरूक है और सरकार की योजना का लाभ उनको मिले इसके लिये सदैव सजग रहता है। विधायक शिव अरोरा ने आगनवाड़ी कार्यकताओ के कार्य की सराहना की जो निरन्तर बस्तियों में घर घर जाकर इन योजनाओं का लाभ गरीब जनता को दिलवाती है । निश्चित रूप से हमारी इन योजनाओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को काफी मदद मिलेगी । इस दौरान जिला मंत्री श्वेता मिश्रा, फरजाना बेगम, पार्षद बब्लू सागर, CDPO आशा नेगी, सुपरवाइजर लीला परिहार, आशा जोशी, रीता, प्रभा ,भगवती, अनिता मिश्रा , कमला गोस्वामी, रंजू, प्रेमलता , संगीता राय, सीमा सरकार, हेमलता पाल, सहायिका सुनीति विश्वास, संजीता राय, कंचन , कविता, विमला , आशा कांता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *