भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सिखों के पवित्र गुरुद्वारों में बेअदबी की घटनाएं बढ़ती जा रही है ऐसे ही दो मामले प्रकाश में आए है जिसमें श्री गुरु द्वारा साहिब बलराम नगर में जन्माष्टमी के पर्व को धूमधाम से मनाये जाने के दौरान गुरु घर की मर्यादा को तार तार करने का प्रयास किया गया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। वही दसरा मामला भी इससे मिलता-जुलता ही रहा जिसको लेकर सिख संगत में काफी रोष नजर आया।
दो अलग-अलग स्थानों पर हुई घटनाओं को लेकर नगर के गुरुद्वारा सिंह सभा में बाजपुर, रुद्रपुर नानकमत्ता साहिब सहित कई गुरुद्वारों की कमेटियां पहुंची और गुरू ग्रंथ साहब की मर्यादाओं को तोड़ने वालों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जिस पर सिख संगत द्वारा बलराम नगर पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब में अपनी नाराजगी को जाहिर किया हालांकि सिख संगत के आक्रोश को देखते हुए ग्राम वासियों के माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। वही सभी गुरुद्वारों कमेटियों द्वारा निर्णय लेते हुए दोनों स्थानों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पूरे सम्मान के साथ नगर के गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में लाया गया। कमेटी के पदाधिकारियों का कहना था कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में हुए इस मामले में जो लोग भी दोषी हैं उनको गुरु घर में माफीनामा देकर अपने कर्मों की माफी मांगनी चाहिए। सिख संगत के इस फैसले का सम्मान करते हुए बलराम नगर के ग्रामीणों ने लिखित माफीनामा देकर अपने किए गए कृत्य पर माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ वही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अलावा खुफिया विभाग के अधिकारी भी पूरे मामले के शांत होने तक पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।