भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सकैनिया में विभागीय खेल संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खंड /उप शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया में अंडर 11 ,जूनियर अंडर 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता का ग्राम प्रधान संजय सिंह, प्रभारी समन्वयक मनोहर लाल एबं राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।खेलों में 17 राजकीय, 07 मान्यता प्राप्त विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया । बालिका प्राथमिक वर्ग 50 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकैनिया की छात्रा अंजलि प्रथम स्थान पर, 100 मीटर दौड़ में हरगोविंद अल्पसंख्यक विद्यालय की छात्रा अन्नु प्रथम, 200 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सकैनिया की अंजलि प्रथम, 400 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर की छात्रा आरुषि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही,
जूनियर वर्ग अंडर 14 बालिका वर्ग में 100मीटर दौड़ में यूनिक पब्लिक स्कूल की छात्रा असीमा प्रथम, 200मीटर दौड़ में रा0पूर्व मा0 विद्यालय सुभाषनगर की छात्रा कामिनी प्रथम,400 मीटर दौड़ में सनराइज पब्लिक स्कूल की छात्रा सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर बालक वर्ग की आयोजित कबडडी प्रतियोगिता में यूनिक पब्लिक स्कूल सकैनिया की टीम विजेता रही जबकि मदर लाजवंती खेड़ा जू0हा0 सकैनिया की टीम उपविजेता रही।प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षिका लता सैनी,
रुक्मणी सजवाण,पुष्पा टम्टा, रमा छाबड़ा, बबीता रानी,दीपा त्यागी,पूनम खेड़ा, सचिन कालरा,सुरेश चंद, राजेन्द्र सिंह, मंगू सिंह, राम अवतार, अध्यकान्त अग्रवाल, राकेश कुमार, अमीर आजम,रामानन्द कुमार,भूपेंदर सिंह, इन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह,ब्रजपाल,जफरुद्दीन, इस्माइल,आदि शिक्षको के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।