सड़क हादसे में एक ही गांव के 3 छात्रों की दर्दनाक मौत

भोंपूराम खबरी। बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के तहत बाइक सवार तीन युवाओं की बाइक खड़ी कम्बाईन में टकरा गयी। हादसे में तीनों नवयुवकों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतको के शवों को कब्जे लेकर शवों का पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक तीनों एवं नवयुवको के घर में कोहराम मच गया।

दरअसल बाजपुर के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया हट्टू निवासी अमनदीप सिंह (14) पुत्र मलकीत सिंह और राजेंद्र सिंह (15) पुत्र मलकीत सिंह धूरिया इंटर कॉलेज में नौवीं और दसवीं के छात्र थे। आज अमनदीप स्कूल गया था, जबकि राजेंद्र किसी कारणवश अपने घर पर ही था। दोपहर में राजेंद्र गांव के ही बलदेव सिंह (18) पुत्र बंता सिंह के साथ बाइक पर अमनदीप को स्कूल से लाने निकल गया। छुट्टी के बाद कुछ देर घूमने-फिरने के बाद शाम को तीनों गांव लौट रहे थे। रास्ते में मड़ैया हट्टू से कुछ पहले एक मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से उनकी बाइक जा भिड़ी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने राजेंद्र और अमनदीप को मृत घोषित कर दिया। बलदेव को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। केलाखेड़ा थाने के थाना प्रभारी भुवन जोशी ने बताया कि कंबाइन को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी। बताया कि बलदेव भी छात्र था, हालांकि अभी जानकारी नहीं मिली है कि वह किस स्कूल में पढ़ता था। वहीं एक ही गांव के तीन छात्रों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों के साथ साथ गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *