सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनी TATA PUNCH

भोंपूराम खबरी। सेफ्टी के मामले में मिली है 5-स्टार रेटिंग सेफ्टी के यह 7-इंच के टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है। launch होने के बाद से Tata Punch देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Top-10 कारों की सूची में शामिल रही है। July में इस SUV कि अब तक सबसे ज्यादा बिक्री 11,007 Units के साथ हुई. Tata Motors के प्रबंध निदेशक Shailesh Chandra ने कहा (. Tata Punch) को ‘न्यू फॉरएवर’ पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बताया है. यह उपलब्धि Customers की जबरदस्त रिस्पॉन्स को दर्शाता है। Tata Punch compact SUV में 1.2-लीटर पेट्रोल मिलता है. ये इंजन 86 PS का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस SUV में मैनुअल गियरबॉक्स में 18.82 किमी प्रति लीटर और AMT ट्रांसमिशन में 18.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इंच के टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसमें LED डीआरएल, LED टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय जैसे फीचर्स मिलते है. टाटा पंच में नए फीचर्स की बात करें तो इसमें 25 से ज्यादा फीचर्स के साथ IRA Connected Car Technology भी शामिल है जो कि इसे ग्राहकों के लिए कंप्लीट है। SUV को चार वैरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसे टाटा ने अपना Personality हब कहा है। प्योर, एडवेंचर परसोना, एकॉप्लिस्ड और क्रिएटिव. यह 8 Color ऑप्शन Dual-tone में खासतौर से टॉप-एंड क्रिएटिव ट्रिम मिलती है. कॉम्पैक्ट SUV का मुकाबला माइक्रो SUV सेगमेंट में Mahindra KUV100, Maruti Suzuki Lgnis Citroen C3 से है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *