सरिया चोरी के मामले पर चुप नहीं बैठेगी कांग्रेस

भोंपूराम खबरी। रूद्रपुर-कांग्रेस का ड्रीम प्रोजेक्ट रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज जो लंबे समय से अधर में अटका हुआ था, जिसके लिए बजट ना होने के चलते निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था। लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए बजट के बाद क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा ही होने वाला था कि उस सपने को तोड़ने वाले निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से कई कुंटल सरिया उखाड़ कर ले गए। यह बात पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा, नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा और प्रदेश प्रवक्ता सौरभ चिलाना ने संयुक्त रूप से कहीं। उन्होंने कहा कि यह मामला सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा और कांग्रेस इसके खिलाफ आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि की पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के प्रयासों से यह मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा हुआ था लेकिन जिस तरह प्रशासन की नाक के नीचे से सरिया चोरी कर लिया गया वह बेहद शर्मनाक है उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अब चुप नहीं बैठेगी इस मामले को लेकर कांग्रेस आला नेताओं को अवगत करा दिया गया है उन्होंने कहा कि

 

यह काम बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं हो सकता। क्योंकि एक तरफ पुलिस लाइन है और दूसरी तरफ पूरा प्रशासनिक अमला है। बावजूद उसके 10 अज्ञात लोगों ने लाखों करोड़ों का सरिया चोरी कर लिया। यहां तक कि जो इस बिल्डिंग को खड़ा करने के लिए बेस्ट स्ट्रक्चर तैयार किया था उनकी जड़ों से सरिया गैस कटर की मदद से काट दिया गया।इस पूरे मामले में इन सरिया काटने वाले लोगों के नाम सामने आने चाहिए ओर जल्द से जल्द मामले का खुलासा होना चाहिए। एक तरफ बीजेपी सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो वही यह घटना यह बताने के लिए काफी है कि हमारे जिले में पुलिस और प्रशासन कितना मुस्तैद है।उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के पीछे जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उनके नाम सामने आने चाहिए। उन्होंने कहा कि की सरिया चोरी की यह घटना बेहद निंदनीय है और कांग्रेसी इस मसले पर चुप नहीं बैठेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *