भोंपूराम खबरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संगठन महासचिव रामकृष्ण सैनी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की अग्निपथ की आड़ में देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है उन्होंने कहा कि सेना भर्ती को पुरानी स्थाई भर्ती की तरह लागू करने की मांग की है । कहा कि चार साल में ही जवानों को सेना से बाहर कर दिया जाएगा जो कि सैनिक चार साल बाद सेना के लिए फिट नही होगा ,तो वह अर्द्धसैनिक बलों और पुलिस के लिए कैसे फिट होंगे और जिस तरह से सरकार ने अग्निपथ की आड़ में सैनिकों के पेंसन को खत्म करके सैनिकों का सिर्फ चार साल के लिए इस्तमाल करना ठीक नही है। और विधायकों के पेंसन पर भी सवाल उठाते हुए कहा की जिस तरह सरकार ने सैनिकों के पेंशन को खत्म करने का फैसला लिया है उसी तरह विधायकों की पेंशन भी खत्म होनी चाहिए उन्होंने कहा कि विधायक या कोई भी सरकारी अधिकारी जो सिर्फ 5 साल के लिए जनप्रतिनिधि के रूप में चुनकर आता है और उनकी पेंशन जिंदगी भर की बन जाती है ऐसे में सरकार को सोचने की जरूरत है और समझने की जरूरत है की अग्नीपथ की आड़ में बे बुनियादी नीतियों को जारी ना करें जिस तरह से पूरे देश में सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है अगर सरकार ने जल्द ही अग्नीपथ योजना को वापस नहीं लिया तो भारत देश में भारी नुकसान होने की संभावना है जिस तरह से 2 दिन में 13 से अधिक राज्यों में इस अग्नीपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन जारी है उसे देखकर लगता है की अगर सरकार ने जल्द ही अग्नीपथ योजना पर सही निर्णय नहीं लिया तो भारत के अनेकों राज्यों में भारी हिंसा का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सरकार से गुजारिश है कि सरकार जल्द से जल्द अग्नीपथ योजना पर अपना सही निर्णय देकर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर युवाओं के भविष्य का ध्यान रखें और सरकार से मैं गुजारिश करता हूं की सरकार बिना सोचे समझे किसी भी ऐसी नीति को जारी ना करें जिससे भारत देश में किसी भी प्रकार का नुकसान हो जिससे भारत देश की जनता को कोई प्रभाव पड़े।