भोंपूराम खबरी। लखीमपुर खीरी एलपीजी सेल्स एरिया के निघासन क्षेत्र में मंडलीय एलपीजी प्रमुख , बरेली की उपस्थिति में सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन विकास खंड कार्यालय निघासन के सभागार में किया गया । इस सेफ्टी क्लिनिक में लगभग 220 ग्राहको ने एवं 50 महात्मा बुद्ध लोक कल्याण एवं ग्राम विकास संस्थान डिग्री कॉलेज,निघासन की छात्राओं ने भाग लिया ।
इस सेफ्टी क्लीनिक में मंडलीय एलपीजी प्रमुख, बरेली के द्वारा उपस्थित लोगों को घरेलू एलपीजी सुरक्षा , एलपीजी के गुण एवं विशेषताएं, सुरक्षित एलपीजी उपयोग के तरीके एवं आपातकाल की स्थिति में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में लोगों को जागरूक किया । इसके साथ-साथ उनको इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 1906 के बारे में भी जानकारी दी गई एवं एलपीजी सुरक्षा होज की विशेषताओं के बारे में बताया गया तथा वहां पर उपस्थित लोगों से केवल उचित मापदंडों वाले इंडेन एलपीजी सुरक्षा होज का इस्तेमाल करने के लिए अनुरोध किया गया । वहां पर उपस्थित लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि वह अपनी सुरक्षा होज को 5 साल के अंतराल पर जरूर बदलते रहे ।