भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। महानगर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र आजादनगर में कबाड़ी की दुकान में रखा गैस सिलेंडर लीक होने पर कालोनी के बच्चों समेत दर्जनों की तबियत बिगड़ गई। कालोनी में भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ ही बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ टीम भी पहुंच गई। बताया जाता है कि गैस सिलेंडर को एनडीआरएफ लेकर जा रही। तभी उनकी भी हालत बिगड़ने लगी। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। खुद पीएमएस डॉ राजेश सिन्हा समेत अन्य चिकित्सकों की टीम उपचार में जुट गए। घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम ललित नारायण मिश्र,सीओ यातायात आशीष भारद्वाज भी मरीजों का हाल जानने पहुंचे।
एडीएम ने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बताया जा रहा है कि कबाड़ी मौके से भाग गया है। एसडीआरएफ ने गैस सिलेंडर को जंगल में ले जाकर नष्ट कर दिया। कालोनी में दहशत का माहौल। इधर सूत्रों की मानें तो जिस सिलेंडर से गैस रिसाव होने की बात कही जा रही है,कबाड़ी उसे काटने का काम कर रहा था,तभी उसमें से गैस रिसाव होने लगी। सिलेंडर में अमोनिया गैस भरी हुई थी, जिससे के रिसाव होते ही कबाड़ी के साथ आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कतें शुरू हुई और फिर लोग बेहोश होने लगे। फिलहाल पुलिस और एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम ने समय से मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा टाल दिया है।