भगत सिंह चौक की दुर्दशा के खिलाफ व्यापारियों का मौन व्रत

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर- शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाले भगत सिंह चौक की दुर्दशा के खिलाफ रुद्रपुर व्यापार मंडल आक्रोशित हो गया ,उन्होंने मोमबत्ती जलाकर मौन व्रत धारण कर धरना दिया,धरने से पूर्व अनेको व्यापारियों ने भगत सिंह जी की प्रतिमा को दूध से नहलाया व माल्यार्पण भी किया।

रुद्रपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में शहर के तमाम व्यापारी भगत सिंह चौक पहुंचे।जहां उन्होंने चौक की जर्जर हालत पर रोष व्यक्त किया साथ ही मोमबत्ती जलाकर मौन व्रत धारण कर लिया।मौन व्रत धारण करने से पहले प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कई माह से शहीद भगत सिंह चौक की दुर्दशा हो गई है जिसे कोई भी देखने वाला नहीं है, इस चौक पर गंदगी के अंबार लगा हुआ हैं।

डाक्टर संदीप डोगरा ने कहा कि नगर निगम की ओर से भगत सिंह चौक पर शौचालय बनाया जा रहा था जिसका यहां के व्यापारियों सहित अनेको संस्थान के लोगों ने विरोध किया जिसके चलते नगर निगम ने वह कार्य रोक दिया लेकिन आज भी नगर निगम की ओर से जो गड्ढा वहां खोदा गया था वो गड्ढा आज भी पिछले चार पांच माह से खुदा हुआ है जिससे चौक अपनी पहचान खोता जा रहा है साथ ही नियमित साफ सफाई नही होने के कारण गंदगी जहाँ तहाँ फैली रहती है,उन्होंने यह भी कहा कि इससे शहीदों का अपमान भी हो रहा है।

जुनेजा ने कहा कि आने वाली 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस है, यदि उससे पूर्व नगर निगम ने इस भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण नहीं किया तो उससे पूर्व व्यापार मंडल धरने पर बैठने को बाध्य होगा।
इस मौके पर गुरविंदर सिंह ,बलजीत सिंह ,सतविंदर सिंह,राजकुमार सीकरी,पवन गाबा, इंद्रजीत सिंह समप्रीत सिंह, राहुल सागर, मनीष गोस्वामी, सागर छाबड़ा ,अनिल रावत ,पारस अरोरा ,रोहित जग्गा,मोनू ठाकुर, चन्दर प्रकाश,कुंदन लाल अग्रवाल जसविंदर सिंह,आदि सहित अनेको व्यापारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *