अभिभावकों में अभी भी कोरोना का डर 

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। 2020 में आई कोरोना की पहली लहर के बाद प्राइमरी स्कूलों की कक्षाएं खोली गई। जिले में कोरोना नियंत्रित होने के बावजूद अभिभावकों के मन में कोरोना महामारी का डर बना हुआ है। यही कारण है कि शहर के स्कूलों में छात्र-छात्रों की उपस्थिति बेहद कम रही । श्री गुरुनानक प्राइमरी बालिका विद्यालय में 25 प्रतिशत और सरस्वती शिशु मंदिर में 30 प्रतिशत से भी कम विद्यार्थियों की उपस्थिति रही । विद्यालय प्रबंधन भी सतर्कता बरतते हुए अभिभावकों से बिना सहमति पत्र के विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं ले रहा है ।                                                               

राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य कक्षाओं की तरह प्राइमरी की पाठशाला खोलने का भी फैसला किया। जहां विद्याथियों की संख्या काफी कम देखने को मिली सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानचार्य सतीश चंद्र ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के कुल विद्यार्थियों की संख्या 300 से अधिक है जबकि करीब 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति ही विद्यालय में दर्ज की गई। श्री गुरुनानक प्राइमरी बालिका विद्यालय का भी थी आलम रहा जहां 400 में से 96 बालिकाएं ही उपस्थित रही । विद्यालय की प्रभारी मनमीत कौर ने बताया कि स्कूल में प्रवेश के लिए अभिभावकों से सहमति पत्र भरवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल का समय 8:30 से 12 बजे तक का रखा गया है । प्रभारी मनमीत ने बताया कि स्कूलों के खुलने के बावजूद बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं भी दी जा रही है । उन्होंने बताया कि स्कूल में स्क्रीनिंग और सेनेटाईजेशन की पूरी व्यवस्था की जा रही है ।                                               

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *