चिड़िया का घोंसला देख पसीजा कोतवाल का दिल

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। एक सत्य है कि बच्चे को मां जैसा प्यार कोई नहीं दे सकता है,एक मां ही जो अपने बच्चे के लिए खुद दुख झेल सकती है, लेकिन बच्चे को उसका अहसास भी नहीं होने देती। मां बच्चे के लिए किसी से भी पक्का भी सकती। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में मां की ममता की एक अनोखी कहानी शोसल मीडिया पर वायरल हो रही। काशीपुर के कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पोस्ट की वीडियो के साथ जो काहनी लिखी है उसके लिए उनकी खूब तारीफ है रही है, उन्होंने लिखा है कि मां की ममता और जीवन का सत्य…आज प्रातः परेड ग्राउंड में पुलिस स्क्वाड की थम तेज चल के बीच अचानक स्क्वाड के सामने तेज चीं चूं की आवाज और एक चिड़िया मां के पंख फैलाकर धमकी भरे अंदाज में स्क्वाड की तरफ फड़फड़ाने से परेड स्क्वाड को थम कराके देखा तो बीच ग्राउंड में चिड़िया मां ने तीन अंडे देकर उनके ऊपर बैठी थी …दुनिया जहान में नए जीवन को देने के लिए उस बेजुबान को पुलिस लाइन का मैदान सुरक्षित लगा होगा जहां पर रोज जवानों की चहल कदमी और पी टी परेड होती थी ….घुड़सवार पुलिस के घोड़े दौड़ते है…..फिर भी नए जीवन को देने के लिए एक मां का भरपूर प्रयास…..आर आई महोदय से उस मां के छोटे से आशियाने की सुरक्षा हेतु प्रार्थना की गई…. उस भोली मां का प्रयास सफल हो…..जय हिंद………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *