भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश से गरमी में राहत मिली है। शुक्रवार यानि आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। शुक्रवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है।राजधानी देहरादून में सुबह के वक्त हल्के बादल छाए रहे। हालांकि बाद मेें धूप खिल आई। हालांकि शाम तक आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।